
भूले मन समझ के लाद लदनियां।
थोड़ा लाद, बहुत मत लादे, टूट जाए तेरी गरदनियां।।
आनंद लेना शुरू करो अपने जीवन का। और लालच तुम्हारा जाएगा, गर्दन तुम्हारी बच जाएगी। टूटेगी नहीं और तुमको दुःखी नहीं होना पड़ेगा। और उस सुख में, उस आनंद में रह करके यह जीवन तुम बिता सकते हो।
- प्रेम रावत: बरैली, भारत

सारांश: आज विश्व के कई देशों की जेलों में प्रेम रावत अपना मानवता व शांति का संदेश दे रहे हैं, चाहे वे अमेरिका में हों या आस्ट्रेलिया में, भारत में हों या साउथ अमेरिका में। उनके संदेश ने कई कैदियों के जीवन में आशा की रोशनी जगाई है और वे पीस एजुकेशन में भाग लेकर जेल में रहते हुए भी शांति को महसूस कर रहे हैं।
हाल ही में प्रेम रावत जी ने पुणे स्थित येरवडा मध्यवर्ती कारागृह में कैदियों को सम्बोधित किया। यह संदेश जितना उन कैदियों के लिए प्रेरणादायक है, उतना ही हम सब लोगों के लिए भी। आशा है आप इस ऑडियो का भरपूर लाभ उठायेंगे।

एक झलक:
बूंद समाई समुद्र में, ये जानत सब कोय।
समुद्र समाया बूंद में, समझे बिरला कोय।।
तुम हो वो बूंद और तुम्हारे अंदर है वो समुद्र। और जब तक उस समुद्र को तुम समझ नहीं पाओगे, तब तक तुम्हारे अंदर की प्यास बुझेगी नहीं। लगी रहेगी, लगी रहेगी, लगी रहेगी, लगी रहेगी, लगी रहेगी और तुम तरह-तरह के नखरे करते रहोगे अपनी प्यास को बुझाने के लिए, पर प्यास बुझेगी नहीं। क्योंकि जब तक बच्चा अपनी मां से नहीं मिल जायेगा, तब तक वो शांत होगा नहीं। जब तक बच्चा अपनी मां से नहीं मिल जायेगा, तब तक वो शांत होगा नहीं। जब तक इस हृदय के अंदर उस परमपिता परमेश्वर का, आनंद का अनुभव नहीं होगा, जो है, पर जानते नहीं हैं। बस! इतनी सी बात है।
- श्री प्रेम रावत

एक झलक:
ज्ञान की विधि है हमारे पास। अंदर जाने की विधि है हमारे पास और यह तब काम करती है जब छल-कपट को त्याग करके, छल-कपट को त्याग करके मनुष्य श्रद्धा से, प्रेम से, प्रेम से जब आता है तब उसको समझ में आती है कि ये अंदर जाने की विधि क्या है और ये काम करती है।
दिन हो, रात हो — हम एक दिन की बात नहीं कर रहे, हम दो दिन की बात नहीं कर रहे, हम एक महीने की बात नहीं कर रहे हैं। हम कर रहे हैं बात तुम्हारे सारे जीवन की। तुम्हारे आखिरी स्वांस तक की बात हो रही है यहां। जिस चीज का हम अनुभव कराते हैं — हम कहते हैं कि तुम उसका अनुभव, उसका आनंद आखिरी स्वांस तक ले पाओगे। ये है वो चीज!
- श्री प्रेम रावत

एक झलक:
लोग समझते हैं कि अगर लड़ाइयां बंद हो गयी तो शांति हो जायेगी।
कौन सी लड़ाई ?
कितनी लड़ाइयां हैं ?
आप जानते हैं कितनी लड़ाइयां हैं ?
अरे! देश लड़ते हैं, यह भी लड़ाई है। परिवार लड़ते हैं, यह भी लड़ाई है। एक और भी लड़ाई है। अभी तक तो आपने देखा होगा और आप समझते होंगे कि लड़ने के लिए दो चाहिए। यह बात बिल्कुल गलत है, लड़ने के लिए एक ही बहुत है। क्योंकि मनुष्य ऐसा है कि वह अपने आप से लड़ सकता है। और जो लड़ाई मनुष्य अपने आप से लड़ता है, वो बहुत ही गंभीर लड़ाई है। वो सबसे बुरी लड़ाई है। उस लड़ाई से जीतना बहुत मुश्किल है।
बताऊं क्यों ?
क्योंकि जब खुद ही से लड़ रहे हैं तो जीतोगे तो दूसरा हारेगा। तुम्हीं जीतोगे और तुम्हीं हारोगे। वो लड़ाई जिसमें जीतना मुश्किल नहीं है, क्योंकि अगर तुम्हीं जीत गये तो तुम्हीं हार जाओगे। तुम्हीं हो।
और वो लड़ाई चलती है कब ?
दिन और रात! दिन और रात वो लड़ाई चलती है।
और उसमें क्या मारा जा रहा है ?
ये स्वांस मारा जा रहा है। जो स्वांस, जो सबसे, सबसे, सबसे बड़ा प्रसाद है, बड़ा आर्शीवाद है, वो मारा जा रहा है।
- प्रेम रावत, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली

31 जुलाई 1966 को प्रेम रावत जी ने अपने दिवंगत पिता के शांति प्रयास को जारी रखने की जिम्मेदारी संभाली। इस ऐतिहासिक अवसर की 53वीं वर्षगांठ पर इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली में हुए प्रोग्राम की वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग का आनंद लें। जन्म और मृत्यु के बीच जीवनदायनी अनमोल स्वांस के बारे में प्रेम रावत जी का अद्वितीय दृष्टिकोण सुनें।