श्री प्रेम रावत जी, 31 जुलाई, 2022 को आत्म-ज्ञान के सरल एवं स्पष्ट दृष्टिकोण को साझा करते हुए 56 वां वर्ष अंकित करेंगे।
जीवन यात्रा में, गुरु-शिष्य के अनुपम सम्बन्ध और इस विशेष पर्व के उपलक्ष में श्री प्रेम रावत जी द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक सन्देश, रविवार, 31 जुलाई, 2022 को भारतीय समयानुसार प्रातः 8:00 बजे (यूनिवर्सल समयानुसार प्रातः 2:30 बजे) से उपलब्ध होगा।
टाइमलेस टुडे ऐप्प, वेबसाइट एवं श्री प्रेम रावत जी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो निःशुल्क प्रसारित होगा । आप इसका आनंद किसी भी समय ले सकते हैं। हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद भी उपलब्ध होगा।
फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, मैंडरिन, पुर्तगाली और स्पेनिश में यह वीडियो ऑन डिमांड उपलब्ध करवाने का हम यथा संभव प्रयास करेंगे।
श्री प्रेम रावत जी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें, साझा करें तथा आनंद लें।
एक झलक:
एक ताकत है इस संसार के अंदर। इस बात को अगर तुम समझ जाओ तो बहुत कुछ तुम्हारे लिए सरल हो जाएगा। और वो ताकत ये है — एक जलता हुआ दीया और एक बुझा हुआ दीया!
अगर तुम बुझे हुए दीये को, जलते हुए दीये के पास ऐसे लाओगे तो क्या होगा ?
जलते हुए दीये की बत्ती, बुझे हुए दीये को जला देगी या बुझे हुए दीये की बत्ती, जलते हुए दीये को बुझा देगी ?
नहीं मालूम तुमको? मालूम है न? तो एक स्वर में बोलो न !
तो ये है ताकत। ये समझ जाओ। तुम इसको चमत्कार नहीं मानते हो, मैं इसको चमत्कार मानता हूं। तुम इसको कुछ नहीं मानते हो, मैं इसको भगवान की देन मानता हूं। क्योंकि यही एक चीज है, यही एक कानून है कि इस बुझते हुए दीये में प्रकाश हो जाये।
- श्री प्रेम रावत
इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में, श्री प्रेम रावत जी द्वारा अभी हाल ही रिकॉर्ड किये हुए संदेश का आनंद लें।
होली का पारंपरिक भारतीय त्यौहार बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। महत्वपूर्ण और समयोचित बात यह कि यह पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत और सारे भेदभाव भुला कर सद्भावना अपनाने की प्रेरणा भी देता है।
टाइमलेस टुडे की सदस्यता के द्वारा प्रेम रावत जी के इस 58 मिनट के विशेष संदेश का लुत्फ़ उठाएँ। श्री प्रेम रावत जी के इस हिंदी सम्बोधन का अंग्रेजी अनुवाद भी उपलब्ध है। फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, चीनी, स्पेनिश और तमिल में अनुवाद जल्द से जल्द उपलब्ध होंगे।
श्री प्रेम रावत जी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस पूर्ण संस्करण के अनुभाग का आनंद लें, (3 मिनट), शेयर करें और सब्स्क्राइब करें: YouTube.com/PremRawatOfficial
इस प्रेरक संदेश का आनंद लेने के लिए अपने प्रियजनों और परिवार को टाइमलेस टुडे की सदस्यता का उपहार दें और साथ ही सीधे प्रसारण, पूर्ण-संस्करण वीडियो और ऑडियो, पुनः प्रसारण, श्रृंखलाएं, वैश्विक आभासिक कार्यक्रम और बेहतरीन प्रीमियर विषयवस्तुओं तक असीमित प्रविष्टि प्रदान करें।
इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में, श्री प्रेम रावत जी द्वारा अभी हाल ही रिकॉर्ड किये हुए संदेश का आनंद लें।
होली का पारंपरिक भारतीय त्यौहार बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। महत्वपूर्ण और समयोचित बात यह कि यह पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत और सारे भेदभाव भुला कर सद्भावना अपनाने की प्रेरणा भी देता है।
टाइमलेस टुडे की सदस्यता के द्वारा प्रेम रावत जी के इस 58 मिनट के विशेष संदेश का लुत्फ़ उठाएँ। श्री प्रेम रावत जी के इस हिंदी सम्बोधन का अंग्रेजी अनुवाद भी उपलब्ध है। फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, चीनी, स्पेनिश और तमिल में अनुवाद जल्द से जल्द उपलब्ध होंगे।
श्री प्रेम रावत जी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस पूर्ण संस्करण के अनुभाग का आनंद लें, (3 मिनट), शेयर करें और सब्स्क्राइब करें: YouTube.com/PremRawatOfficial
इस प्रेरक संदेश का आनंद लेने के लिए अपने प्रियजनों और परिवार को टाइमलेस टुडे की सदस्यता का उपहार दें और साथ ही सीधे प्रसारण, पूर्ण-संस्करण वीडियो और ऑडियो, पुनः प्रसारण, श्रृंखलाएं, वैश्विक आभासिक कार्यक्रम और बेहतरीन प्रीमियर विषयवस्तुओं तक असीमित प्रविष्टि प्रदान करें।
इतिहास साक्षी रहा है, सदा से ऐसे मार्गदर्शक हुए हैं जिन्होंने लोगों को बताया है कि उनके भीतर की शांति को कैसे प्रकट किया जाए। 8 नवंबर श्री हंस जी महाराज के पावन जन्मोत्सव हंस जयंती के रूप में सम्पूर्ण विश्व में मनायी जाती है। श्री हंस जी महाराज प्रेम रावत जी के पिता और मार्गदर्शक थे।
सदियों से चली आ रही इस गुरु-शिष्य परंपरा में एक कड़ी और जुड़ चुकी है — श्री हंस जी महाराज और प्रेम रावत जी की। यह एक ऐसा विलक्षण कार्यक्रम है जो व्यक्तिगत शांति पाने में सहायक है। इस अनुपम कार्यक्रम के पुनः प्रसारण का आनंद लें।
सभी लोगों को नए साल की मुबारकबाद देना चाहता हूँ मैं।
नया साल आ रहा है, और इस साल में लोगों की ख़्वाहिशें हैं कि कुछ ऐसा होना चाहिए, कुछ ऐसा होना चाहिए। परन्तु एक ख़्वाहिश हृदय की भी है। और जो हृदय की ख़्वाहिश है, अगर उसको हम किसी तरीके से पूरा कर पायें, क्योंकि उस हृदय की ख़्वाहिश में है शांति। उस हृदय की ख़्वाहिश में है सच्चा प्यार, उस हृदय की ख़्वाहिश में है आनंद। कैसा आनंद? परमानन्द का आनंद कि हमारे जीवन के अंदर हम उन चीज़ों का अनुभव कर पाएं, जो सचमुच में असली हैं, जो वास्तविकता रखती हैं।
बहुत कुछ होता है बाहर। हम अखबार पढ़ते हैं, आजकल अखबारों की कमी नहीं है। न्यूज़ की कमी नहीं है, जहां देखो न्यूज़ आ रही है। पहले तो यह था कि सबेरे का अखबार सबेरे पढ़ते थे, शाम का अखबार शाम को पढ़ते थे। अब जो नई-नई devices हैं, उनमें सारे दिन खबर आ रही है। तो ऐसी दुनिया के अंदर अगर कोई चाहे भी, तो क्या उसकी चाहत होनी चाहिए नए साल के लिए ? कि हमारे जीवन में आनंद हो। बंटवारा न हो हमारा। हमारे जीवन में आनंद हो, और हम सब मनुष्य जो इस पृथ्वी पर हैं, एक साथ होकर के आगे बढ़ पाएं। ताकि इसमें सभी का भला हो।
आजकल लोगों का भला, लोग सिर्फ इसी दृष्टि से देखते हैं कि "हमारा भला कैसे हो?" दूसरे का भला नहीं। परन्तु वो भला, जो हमारा भी भला हो और दूसरों का भी भला हो। वो है असली भला। और वही, उसी की ख़्वाहिश हृदय को है।
तो अगर ये हमारी चाहतें रहीं अगले साल के लिए, तो इसमें हमारी भी उन्नति होगी, और सारे संसार की भी उन्नति होगी। और यही कहकर के मैं... आप सभी लोगों को, ये wish करना चाहता हूँ कि नया साल जो आ रहा है, इसमें आपकी बहुत उन्नति हो, आपके जीवन के अंदर प्यार बढ़े, आपके जीवन के अंदर शान्ति बढ़े, और आपके जीवन के अंदर आनंद ही आनंद हो।
- प्रेम रावत