कितने धर्म हैं! धर्म का मूल कारण क्या है ? मूल चीज क्या है धर्म की ?
धर्म है एक उंगली, जो भगवान की तरफ इशारा करती है। मनुष्य... कहां इशारा कर रही है, ये तो सब भूल गए, उंगली के पीछे पड़ गए। "अब इस उंगली में ये होना चाहिए, ऐसी उंगली होनी चाहिए! इस उंगली में यहां चांदी का ये होना चाहिए! जरी का ये होना चाहिए, वहां का ये होना चाहिए, इसका वो होना चाहिए।"
उंगली के पीछे काहे के लिए पड़ गए ? उंगली तो सिर्फ इशारा करने के लिए है! इशारा कहां कर रही है ? वो तो देख नहीं रहे हैं। पर उंगली के पीछे पड़ गए। उंगली के पीछे, उंगली दबाओ! उंगली इशारा करते-करते थक गई है। तो कोई उंगली दबाने में लगा है। "इस उंगली को और सुंदर बनाओ! इस उंगली के नाखून की पॉलिश करो! इसमें नेल-पॉलिश लगाओ! इसमें ये करो! उसमें वो करो! इस उंगली को खतरा है! इस उंगली को बचाओ! इस उंगली के चारों तरफ बंदूक ही बंदूक हो!" पर इशारा कहां है ? ये कोई नहीं देखता है।
इशारा क्या है ? और इशारा है कि मैं — वो दिव्य-शक्ति कह रही है कि "तुझे मेरी जरूरत है! तू इधर-उधर मत देख! तू इधर-उधर मत देख, मेरी तरफ देख!"
- श्री प्रेम रावत - बिर्मिंघम, UK
एक झलक:
एक जगह है, जहां असली रोशनी है और वह आपके अंदर है। और जबतक आप उसको नहीं जानोगे, तबतक आप अपने आपको नहीं पहचानोगे, क्योंकि आपका स्वरूप और कुछ नहीं, वो है! और जबतक अपने आपको नहीं जानोगे, आपके जीवन के अंदर शांति हो ही नहीं सकती।
"पीस एम्बेसडर" कहा था मेरे को, मेरे ख्याल से किसी ने।
पीस एम्बेसडर, पीस एम्बेसडर, पीस एम्बेसडर — पता नहीं क्या पीस एम्बेसडर ?
एक बार मैं था रेडक्रॉस ब्लड डोनर्स ड्राईव, इटली में — मैंने कहा कि सभी लोगों को "पीस एम्बेसडर" होना चाहिए। सभी लोगों को! शांति की बात करता हूं मैं, परंतु शांति तब तक संभव नहीं होगी, जबतक तुम अपने आपको नहीं पहचानोगे। हो ही नहीं सकती।
जब तक ये नहीं जानोगे कि शांति तुम्हारी चाह नहीं है, तुम्हारी जरूरत है।
- प्रेम रावत, बैंगलूरु, कर्नाटक
एक झलक:
एक जगह है, जहां असली रोशनी है और वह आपके अंदर है। और जबतक आप उसको नहीं जानोगे, तबतक आप अपने आपको नहीं पहचानोगे, क्योंकि आपका स्वरूप और कुछ नहीं, वो है! और जबतक अपने आपको नहीं जानोगे, आपके जीवन के अंदर शांति हो ही नहीं सकती।
"पीस एम्बेसडर" कहा था मेरे को, मेरे ख्याल से किसी ने।
पीस एम्बेसडर, पीस एम्बेसडर, पीस एम्बेसडर — पता नहीं क्या पीस एम्बेसडर ?
एक बार मैं था रेडक्रॉस ब्लड डोनर्स ड्राईव, इटली में — मैंने कहा कि सभी लोगों को "पीस एम्बेसडर" होना चाहिए। सभी लोगों को! शांति की बात करता हूं मैं, परंतु शांति तब तक संभव नहीं होगी, जबतक तुम अपने आपको नहीं पहचानोगे। हो ही नहीं सकती।
जब तक ये नहीं जानोगे कि शांति तुम्हारी चाह नहीं है, तुम्हारी जरूरत है।
- प्रेम रावत, बैंगलूरु, कर्नाटक
... मैं तो चाहता हूँ कि आप, यह जो साल आ रहा है, इसका पूरा-पूरा फायदा उठाएं। आपकी तरक्की हो — धन से हो, तन से हो, शांति से हो। आप पर कृपा बनी रहे।
परन्तु ये सब चीज़ें अगर आप देखें तो सचमुच में पहले से ही हैं। कृपा भी है, आपके अंदर शांति भी है। तरक्की करने का आपके अंदर बल भी है। ये सारी चीज़ें पहले से ही आपके अंदर हैं।
कैसे इनको उभारें, कैसे इनको बाहर लाएं, कैसे ये पूरी हों और आपका जीवन आनंद में बीते।
- प्रेम रावत
यहां हम एक और चुनौतीपूर्ण वर्ष के अंत में हैं, और मानवता की अद्भुत कहानी को लगातार बताने के लिए श्री प्रेम रावत के आभारी हैं।
टाइमलेस टुडे को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रेम रावत का एक विशेष, 2022 का पूर्व-रेकोरडेड नए साल का संदेश टाइम्लेसटुडे, PremRawat.com और प्रेम रावत के अधिकृत YouTube चैनल पर प्रकाशित किया गया है। अन्य भाषाओं में अनुवाद भी उपलब्ध है।
टाइमलेस टुडे ऐप और वेबसाइट की सेटिंग में नोटिफिकेशन चालू करना सुनिश्चित करें। टाइमलेस टुडे मेलिंग सूची में शामिल होकर सूचित रहें।
हियर योरसेल्फ की अपनी कॉपी www.HearYourselfBook.com पर ऑर्डर करें। डिजिटल और ऑडियो बुक संस्करण Amazon और Apple Books पर भी उपलब्ध हैं।
यहां हम एक और चुनौतीपूर्ण वर्ष के अंत में हैं, और मानवता की अद्भुत कहानी को लगातार बताने के लिए श्री प्रेम रावत के आभारी हैं।
टाइमलेस टुडे को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रेम रावत का एक विशेष, 2022 का पूर्व-रेकोरडेड नए साल का संदेश टाइम्लेसटुडे, PremRawat.com और प्रेम रावत के अधिकृत YouTube चैनल पर प्रकाशित किया गया है। अन्य भाषाओं में अनुवाद भी उपलब्ध है।
टाइमलेस टुडे ऐप और वेबसाइट की सेटिंग में नोटिफिकेशन चालू करना सुनिश्चित करें। टाइमलेस टुडे मेलिंग सूची में शामिल होकर सूचित रहें।
हियर योरसेल्फ की अपनी कॉपी www.HearYourselfBook.com पर ऑर्डर करें। डिजिटल और ऑडियो बुक संस्करण Amazon और Apple Books पर भी उपलब्ध हैं।